News Details
News image

?????? ????? ??????????? ?????? 16.? ???????? ?? ??? ???? ??? ????? ???? ???????? ?? ???????? ??? ???????? ?? ?????? ???? ?? ?? ???????? ???? ?????? ???


Posted on 22/04/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद प्रैस नोट पृथ्वी दिवस पर छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली एवं बांटे थैले दिनांक 22 अप्रैल 2022 राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16.ए फरीदाबाद के इको क्लब एवं लायंस क्लब फरीदाबाद के तत्वाधान में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें छात्राओं ने बैनर, पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया । रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्राचार्या डा. सुनिधि ने कहा कि धरती हमारी मां है, जिसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है । उन्होंने कहा कि  जन्म के बाद मां के बिना जीवन संभव भी है, लेकिन धरती मां के बिना जीवन संभव नहीं है । इसलिए पृथ्वी को स्वच्छ रखना जरूरी है, जिसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण, जल संरक्षण की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है । वहीं दूसरी ओर कैमिकल एवं प्लास्टिक प्रयोग से होने वाली मृदा हानि को भी रोकना होगा । इस अवसर पर लायंस क्लब फरीदाबाद की ओर से थैले बांटे गए तथा छात्राओं ने प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ ली । लायंक क्लब के गवर्नर अनिल अरोड़ा ने भी छात्राओं को पृथ्वी पर दिन प्रतिदिन बढ रही पर्यावरणिक समस्याओं से अवगत कराया । इको क्लब इंचार्ज मीनल सबरवाल ने बताया कि इस बार पृथ्वी दिवस की थीम ,इनवेस्ट इन आवर प्लेनेट, है । जिसका अर्थ है, सभी लोग साथ आएं ओर धरती तथा उसकी जैव विविधता को बचाने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि हम सबका भी यह कर्तव्य है कि हम इस मुहिम का हिस्सा बनकर विष्व के निश्चित लक्ष्य को हासिल करें । इस अवसर पर सीनियर प्रोफेसर रीतिका गुप्ता, अर्चना वर्मा, राजकीय कन्या महाविद्यालय नचैली से डा. दिनेश जून मौजूद रहे । इस जागरूकता रैली में सभी विभाग की छात्राओं ने हिस्सा लिया ।